जौनपुर/ कई महीनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग, चंदवक थाने में रचाई शादी

जौनपुर/ कई महीनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग, चंदवक थाने में रचाई शादी

जौनपुर/ कई महीनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग, चंदवक थाने में रचाई शादी

चंदवक थाना क्षेत्र के उमरवारे गांव के रहने वाले दो प्रेमी युगल ने शनिवार को चंदवक थाना अध्यक्ष के मौजूदगी में थाना परिसर मंदिर में रचाई शादी।
आपको बता दें कि चंदवक थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी माया कुमारी पड़ोस के कुंदन के बीच करीब दो-तीन महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
दोनों का प्रेम प्रसंग इस कदर चढ़ गया था कि इज्जत मर्यादा की सारी हदें पार कर दी।
दोनों ने इतना भी कह दिया साथ जिएंगे साथ ही मरेंगे उधर लड़की के पिता युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दिया था।
जब यह बात प्रेमी कुंदन को पता चला कि वह जाकर प्रेमीका  की शादी रुकवा दी और लड़की की शादी टूटने की जानकारी जब पिता को हुई तो उनके होश उड़ गए लड़की के पिता ने प्रेमी के विरुद्ध दिन पूर्व चंदवकथाने में कुंदन के नाम का तहरीर भी दिया था।
थाना अध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने प्रेमी युगल उनके परिजनों को थाने में बुलाया दोनों पक्षों को परिजनों को समझा-बुझाकर सभी मान मान मर्यादा को मान कर चंदवक प्रांगण शिव मंदिर में शादी करा दी।
संवाददाता
सुनील कुमार यादव चंदवक जौनपुर।