दबंगों ने घर मे घुस कर चार लोगों को किया घायल, हालत नाजुक
दबंगों ने घर मे घुस कर चार लोगों को किया घायल, हालत नाजुक
प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की खास रिपोर्ट
चार लोग घायल दो की हालत नाजुक जिला अस्पताल
प्रयागराज जनपद के करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरवारा के मीदिनी सिंह के पूरा गांव में निजी जमीन पर खड़ंजा बिछाने को लेकर हुए विवाद में दबंग ठाकुरों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए कई लोगों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।बता दें कि उक्त गांव निवासी सुनील कुमार पटेल पुत्र कमलाशंकरपटेल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी निजी जमीन पर रविवार को ग्राम प्रधान द्वारा जबरन खड़ंजा लगाने का काम किया जा रहा है।जिसका विरोध किए जाने पर ग्राम प्रधान ने काम को बंद करा कर वहां से चले गए। देर रात होने पर गांव के ही दबंग किस्म के शिवप्रसाद वीरू, धीरज सिंह,देशराज, अन्नु सिंह समेत दर्जन भर लोगों ने घर पर लाठी डंडे लेकर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसका विरोध सुनील द्वारा किया गया तो वह सभी आक्रामक होते हुए मारना पीटना व तोड़फोड़करना शुरू कर दिया। जिसमें दबंगों ने कच्चे खपरैल घर व दो मोटर साइकिल समेत कई कीमती सामान को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वही साहब लाल पटेल, बालकुमारपटेल,सूरजपटेल,रविकांतपटेल ,शर्मिलादेवी ,केसराजी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिए। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटी तो वह सभी मौके से भाग निकले। सूचना होने परडायल 112 व करछना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सीएससी करछना ले गयी। थाना प्रभारी टीकाराम वर्मा ने बताया कि मामले में दोनों तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर कानूनी
कार्यवाही की जाएगी।
