यातायात प्रबन्धन के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन

यातायात प्रबन्धन के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन

यातायात प्रबन्धन के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन

पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री रमित शर्मा द्वारा आज दिनांक 11.12.2022 को समय 20.00 बजे रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित त्रिवेणी सभागार में कुशल यातायात प्रबन्धन, सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने, ऐसे स्थानों को चिन्हित करने जहाँ प्रायः जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने, पटरी दुकानदारों हेतु वेन्डिंग एरिया चिन्हित करने, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने, भारी वाहनों के लिए नो एन्ट्री की व्यवस्था आदि पर विचार-विमर्श किया गया। दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से दुर्घटना सम्भावित स्थानों (तीव्र मोड़ के डिवाइडर, सड़क किनारे खतरनाक जगहों पर स्थित पेड़, बिजली के खम्भे आदि) पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने के सम्बन्ध में यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त आगामी माघ मेला के दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने व जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु यातायात पुलिस की जनशक्ति व आवश्यक उपकरणों का आकलन कर तदनुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में पुलिस उपायुक्त नगर/गंगानगर/यमुनानगर, पुलिस अधीक्षक माघमेला सुरक्षा प्रयागराज, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली/करैली/अतरसुइया/धूमनगंज/शिवकुटी/झूंसी/थरवई/करछना/यातायात, प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष झूंसी/नैनी/कीडगंज/धूमनगंज/फाफामऊ, समस्त यातायात निरीक्षक/ उपनिरीक्षक/ मुख्य आरक्षी, प्रतिसार निरीक्षक माघमेला उपस्थित रहे।