नौपेडवा/ बोलेरो का अगला टायर फटा,खाई में पलटी बोलेरो

नौपेडवा/ बोलेरो का अगला टायर फटा,खाई में पलटी बोलेरो

नौपेडवा/ बोलेरो का अगला टायर फटा,खाई में पलटी बोलेरो

संवाददाता - कृष्ण कुमार तिवारी 

नौपेडवा बाजार/ जौनपुर  चौकियां धाम से लौट रही बोलेरो UP44 BA 1731 का अगला टायर फटने से बोलेरो डिवाइडर से टकराकर खाई में पलट गई। आसपास के लोगों से मिलीं जानकारी के मुताबिक बोलेरो में दस लोग सवार थे। जिसमें आठ लोगो को चोटे आई है 2 घायल हुए हैं। जिसमें छः महिलाएं दो पुरुष है जिन्हें नौपेडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एम्बुलेंस सेवा द्वारा रेफर कर दिया गया है। बक्शा के बेलहटा गांव निवासी राहुल खरवार अपने परिजनों के साथ चौकियां धाम दर्शन कर लौट रहे थे।तभी अचानक चार बजे नौपेडवा बाजार ब्राह्मणपुत्र बरखंडी गांव के समीप राजमार्ग पर बोलेरो का अगला टायर फट गया और बोलेरो डिवाइडर से टकराकर खाई में पलट गई जिसमे 35वर्षीयसंगीता,24वर्षीय लक्ष्मी,54वर्षीय चम्पा,18वर्षीय डिम्पल,35वर्षीय बिंदु,,25वर्षीय वंदना,28वर्षीय रवि,30वर्षीयसुरेश आदि लोग घायल हो गए। एम्बुलेंस सेवा की मदद से उनको जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर खतरे से सभी लोग बाहर है।