अतीक को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान ,सरकार ने दिया 1 अरब 23 करोड़ से ज्यादा की बड़ी चोट
अतीक को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान ,सरकार ने दिया 1 अरब 23 करोड़ से ज्यादा की बड़ी चोट
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रयागराज के प्रख्यात भूमाफिया एवं आईएस 227 गैंग लीडर अतीक अहमद हवेलिया झूसी थाना क्षेत्र एक अरब ₹28 करोड़ के मूल्य की जमीन को आज प्रयागराज पुलिस द्वारा कुर्की कर दी गई है।
मामला प्रयागराज की झूसी थाना क्षेत्र के हवेलिया क्षेत्र का है जहां पर बाहुबली सांसद एवं भूमाफिया तथा आईएस 227 गैंग के लीडर अतीक अहमद एक अरब28 करोड़ रुपए की अनुमानित कीमत वाली जमीन को जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद कुर्क कर दी गई है इस विषय में कार्रवाई करते हुए धूमनगंज थाना प्रभारी द्वारा हिस्ट्रीशीटर एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर संतोष कुमार मीणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार अतीक अहमद के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत उसके द्वारा अपने परिवार के लोगों के नाम ही गई कुल 13 बीघा जमीन को आज न्यायालय के आदेश के बाद जिलाधिकारी प्रयागराज की संस्तुति पर कुर्क कर दी गई है एवं अतीक अहमद एवं उनके परिवार द्वारा आपराधिक कृत्य कर जिन जिन स्थानों पर जमीन या चल अचल संपत्ति ली गई है उन्हें भी ढूंढ कर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की करने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गैंगस्टर 2 के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है एवं किसे अकेले गैंगस्टर भू माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत 123 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को ज़ब्त कर कुर्क किया गया है।
लगातार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का जो बीड़ा उठाया गया था एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए आदेश के बाद इस प्रकार की कार्रवाई या उत्तर प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी चोट है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा अब तक अतीक अहमद एवं उसके गैंग के खिलाफ 10 अरब 41 करोड़ 57 लाख रुपए की प्रॉपर्टी जबकि है जिसमें अकेले गैंगस्टर एक्ट के तहत 2 अरब 80 करोड़ की कार्रवाई की गई है।
