मनबढो ने गले से चैन खींचा और हुए फरार
मनबढो ने गले से चैन खींचा और हुए फरार
संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी
जौनपुर, मामला ग्राम व पोस्ट मुस्तफाबाद तहसील मछली शहर जिला जौनपुर का दो अज्ञात बाइक सवार सुबह ग्यारह बजे मुस्तफाबाद निवासी धनीराम यादव पत्नी फूल कुमारी उम्र 55वर्ष अपने घर पर मोबाइल फोन से बात कर रही थी।तभी अचानक दो अज्ञात बाईक सवार आये और पानी पीने के लिए मग मागकर पानी दरवाजे के सामने लगे हैण्ड पम्प पर पानी लेकर पीया और तभी मौका देखकर फूल कुमारी के गले से चैन खींचा और अपने साथी जो पल्सर बाइक लेकर खडा था ।उसपर बैठे और तेज रफ्तार से बाजार से होते हुए सुजानगंज की तरफ भाग निकले।जब अगल बगल के लोग आये तब सौ नंबर पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को फोन किया।इस घटनाक्रम से अवगत पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को थाने पर बुलाकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया।यह सूचना परिजन मास्टर रुपनारायण यादव मुस्तफाबाद के द्वारा संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी विजय प्रताप टाइम्स को दिए।
