गरियांव बाजार में जय बालाजी सोलंकी डेयरी का हुआ उद्घाटन
गरियांव बाजार में जय बालाजी सोलंकी डेयरी का हुआ उद्घाटन
संवाददाता- दीपक सिंह चौहान
मछलीशहर / नव वर्ष के शुभ अवसर पर दिनांक _ 01/01/2023 दिन रविवार को सुबह समय 10:45 पूर्वान्चल को जय बालाजी सोलंकी डेयरी का उद्घाटन वर्तमान जिला पंचायत श्रीमती अनीता सिंह व स्वर्गीय सत्येन्द्र सिंह पिंकल के पिता जी राजमणि सिंह जी कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया जो क्षेत्र में अपने कार्यों और स्वभाव से चर्चा का विषय बने रहते हैं! डेयरी के मालिक अभिमन्यु सिंह सोलंकी जी का कहना है हमारे क्षेत्र में कोई अच्छी डेयरी न होने के कारण किसानों के दूध को बेचने और खरीदने में दिक्कत होती थी जो अब यह समस्या नहीं होगी ! इस मौके पर छोटे लाल सन्स किराना स्टोर के अन्तिम गुप्ता जी, डॉ नागेन्द्र सिंह चौहान, शम्भु नाथ यादव, महेन्द्र स्टूडियो के मालिक, नरेंद्र सिंह (CA) , उदय बहादुर, रमेश चौहान, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें!
