झोपड़ी में क्या रखे हो तुम, तुम्हारी खाने कि हैसियत नहीं है और बता रहे हो चोरी हुई है, क्या प्रूफ है, जब पीड़ित ने अपनी पीड़ा सुनाई तो, थाना सुरेरी का रहा ऐ जबर-जस्त जवाब
घर- घर में हो गई चोरी नहीं समाया चोर,
विजय प्रताप टाइम्स
सच से समझौता नहीं...
जौनपुर/ रामपुर. थाना सुरेरी अंतर्गत आने वाले गांव कोचारी (गंजारी) में दिनांक 28/10/2022 रात 2:00 बजे चोरों ने लाखों के गहने व 50 हज़ार के लगभग नगदी लेकर हुए फुर्र, पीड़ित का कहना हैं, वह जेवरात सादी(विवाह) के लिए बनवाए गए थे | लेकिन चोरों ने उसपर हाथ साफ कर दिया..
लगातार तडा - तड कोचारी में हो रही चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, वही सुरेरी पुलिस किसी भी मामले की तह तक पहुंचने में नाकाम (फेल ) साबित हो रही है।
बता दे आपको पीड़ित का कहना है कि मै सीओ साहब से मेरे घर में हुई चोरी कि घटना कि जानकारी दिया उसके बाद सुरेरी थाने से मुझे फोन आया उनसे भी पुरे घटने को विस्तार से बताया लेकिन उन्होंने कहा कि तुमने ऊपर क्यों फोन किया मेरे पास करना चाहिए था, फिर उन्होंने कहा साले झोपड़ी में क्या रखे हो तुम, तुम्हारी खाने कि हैसियत नहीं है और बता रहे हो चोरी हुई है मुझे बिल दिखाओ (गहने कि) मै भी तो जानू कितने कि चोरी हुई है तुम्हारी और क्या प्रूफ है तुम्हारे कि 3 लाख कि चोरी हुई है, जबकि पीड़ित प्रदीप यादव कि सादी कुछ महीने पहले हुई थी, और सारे जेवरात उसी घर में रखा था, ऐसा पीड़ित का कहना है,
बताते चले आपको, रविवार की रात थाना क्षेत्र के हीरापट्टी गांव में चोरों ने तीन घरों से ताला तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया था, पुलिस अभी इस चोरी के मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी कि गुरुवार की रात पड़ोसी गांव कोचारी के तीन घरों को चोरों ने पुनः अपना निशाना बनाकर नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह जब पीड़ितों को हुई तो इसकी लिखित सूचना सुरेरी थाने पर दी।
जानकारी के अनुसार कोचारी गांव निवासी चंपा देवी पत्नी सियाराम रोज की भांति खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। वही चोर बाहर से उनके कमरे का दरवाजा बंद कर अन्य कमरों का ताला तोड़कर अपने साथ ₹19700 नगद समेत सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक पायल, मीना सहित कीमती साड़ियां उठा ले गए। वही सूचना पर पहुंची पुलिस घर से कुछ दूर स्थित वरुणा नदी के किनारे से टूटी हाल में पेटी को बरामद किया।
वही गांव की सोमारी देवी कि घर में घुसकर चोरों ने दस हजार नगद समेत एक मोबाइल व एक पेटी भी उठा ले गए।
गांव के ही गणेश मौर्य के घर के अंदर रखे एक साइकिल पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सभी चोरियों की जानकारी जब शुक्रवार की सुबह पीड़ितों को हुई तो सभी लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर सहित पुलिस को दी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी रमेश कुमार ने बताया कि मुझे किसी भी चोरी की सूचना नहीं मिली है अगर मिलेगी तो करवाई की जाएगी।
