बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण

बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण

बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण

  संवाददाता दीपक सिंह चौहान    

   बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण  लोगों को सांस लेने में हो रही तकलीफ --- यदि  लोग जागरूक न हुये तो वह दिन दूर नहीं जब हम अपने आने वाली पीढ़ी को, प्रदुषित वातावरण के मुंह में ढकेल कर जायेंगे! हम खुशी मनाने के चक्कर में अपने आप को और आने वाली  संतानों को एक ऐसा जहर घोल कर जायेंगे जो न चाहते हुए भी उन्हें पीना पड़ेगा! हमारा  स्थानीय इंडेक्स 304 पहुँच चुका है जबकि नार्मल 50 के नीचे शुद्ध माना जाता है! यह आज सुबह 8:30 बजे का है! यह जौनपुर जिले का मछलीशहर तहसील के अन्तर्गत मुगरा बादशाहपुर विकास खंड के आसपास के गाँव का है!  सवाल यह उठता है यह अचानक बढ़ जाता है एअर इंडेक्स क्वालिटी तो उत्तर ढूँढने निकलोगे तो कई कारण निकलेगा! शहरों में तो उद्योग कम्पनी तथा यातायात वाहनों की बढ़ती संख्या जो धुआँ वो हमारे पर्यावरण में छोड़ रहे हैं, वो अब पौधे और जंगल कम होने की वजह से हमारे लिए आक्सीजन अर्थात प्राणवायु वातावरण में कम  होती जा रही है तथा मनुष्य द्वारा छोडी़ गयी कार्बन डाइऑक्साइड पौधे कम होने की वजह से अवशोषित नहीं कर पा रहे हैं!                     दूसरा आप सब जानते हैं दीपोत्सव पर्व दिवाली अभी हम सब ने मनाया तथा खुशी में खूब पटाखे भी दागे! जिससे वायु में धुआँ भी खूब फैला, यही कारण है कि हम जब देखते हैं कि दिवाली के बाद अचानक वायु गुणवत्ता में अचानक कमी आ जाती है! जिससे हमे सांस लेने में तकलीफ और कभी -2 सांस से सम्बन्धित अन्य बीमारी खांसी, दमा की शिकायत होती है!                                   हम बचाव कैसे करें - हमें जब काम न हो तो भीड़ भाड़ जगहों पर जाने से बचना चाहिए तथा स्वच्छ वातावरण में रहने का प्रयास करना चाहिए! कोशिश करें कि अपने घर के आसपास अधिक पेड़