डेंगू बचाव को लेकर चंदवक बाजार में हुआ फागिंग।
डेंगू बचाव को लेकर चंदवक बाजार में हुआ
सुनील कुमार यादव
चंदवक जौनपुर।डेंगू के प्रकोप से निजात के लिए चंदवक बाजार में फागिंग का कार्य शुरू कराया गया।इसके अलावा एंटी केमिकल लारवा का भी छिड़काव कराया गया जिससे तेजी से डेंगू की चपेट में आने से लोगों को अघोषित कर रहा है उससे बचने के लिए उपाय की जा रही है मौसम के बदलाव के कारण मच्छरों का तांडव बढ़ गया है।अब तक डेंगू के मरीज लगभग हर गांव में दो से तीन मरीजों का रोज मिलना तय हो रहा है।डेंगू से निजात दिलाने के लिए चंदकव बाजार से बंजरनगर बिरीबारी पतरही से कृष्णा नगर ककरापार तक छिड़काव का कार्य कराया गया चंदवक बाजार श्रीकला रेड्डी धनंजय सिंह जिलापंचायत अध्यक्ष जौनपुर के सौजन्य से बी. डी ओ. छोटेलाल तिवारीदिपक कुमार गौड़ एवं ग्राम प्रधान गीता यादव पत्नी चंद्रिका यादव पंचायत सहायक स्वाति यादव उत्कर्ष राय वरिष्ठ समाजसेवी पिंटू सिंह पंचायती राज विभाग कर्मचारी अजय कुमार गौड़ द्वारा चंदवक बाजार में छिड़काव सफाई करने को कहा गया।