सोनभद्र/BA द्वितीय वर्ष छात्रा की कमरे में फंदे से लटकती मिली शव

सोनभद्र/BA द्वितीय वर्ष छात्रा की कमरे में फंदे से लटकती मिली शव

सोनभद्र/BA द्वितीय वर्ष छात्रा की कमरे में फंदे से लटकती मिली शव

सोनभद्र। जिले के बीजपुर कस्बे में रविवार को बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की कमरे में फंदे से लटकती लाश मिली। छत से लगी पाइप के सहारे बेडशीट से बने फंदे पर उसका शव लटक रहा था। पुलिस इसे आत्महत्या जता रही है। पुलिस का कहना है कि परिजन युवती की शादी करना चाहते थे, लेकिन वह अभी इसके लिए राजी नहीं थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 
 पुलिस के अनुसार, बीजपुर बाजार निवासी ओमप्रकाश गुप्ता की बेटी नेहा(21) शनिवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने गई थी। सुबह काफी देर तक न उठने पर परिजन उसे जगाने गए तो कमरे में नेहा का शरीर फंदे पर झूल रहा था। आनन-फानन उसे नीचे उतारकर परिजन धनवंतरि चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि परिजन शादी के लिए कहीं लड़का देखने जाने वाले थे। नेहा अभी शादी नहीं करना चाहती थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कुछ स्पष्ट होगा।