मार्कशीट लेने गया युवक कॉलेज से गायब....

मार्कशीट लेने गया युवक कॉलेज से गायब....

मार्कशीट लेने गया युवक कॉलेज से गायब....

प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के ग्राम बोदरी, निवासी नवीन कुमार पुत्र अवधेश कुमार जोकि बी.एस.सी .का छात्र था ।श्री गणेश राय स्नातकोत्तर विद्यालय कर्रा डोभी पर दिनांक 18 . 2.2022 को अपनी मार्कशीट लेने विद्यालय गया हुआ था, जब समय से घर नहीं पहुंचा तो उनके घर वालों ने विद्यालय से लेकर तमाम जगहों पर खोजबीन किया। लेकिन नवीन का कहीं पता नहीं चलने पर दिनांक 20.2.2022 को उसके भाई अभिषेक ने लिखित तहरीर देकर थाना अध्यक्ष राजाराम द्विवेदी चंदवक से मदद की गुहार लगाई है।

संवाददाता

सुनील कुमार यादव

विजय प्रताप टाइम्स

चंदवक जौनपुर