बस नाले में गिरने से 9 लोगों की मौत, 22 घायल..
बस नाले में गिरने से 9 लोगों की मौत, 22 घायल...
आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में बड़ा हादसा हुआ है।
बस के नाले में गिर जाने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं 22 अन्य लोग घायल हो गए । आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
मरने वालों में पांच महिलाएं और बस चालक भी शामिल है। वेस्ट गोदावरी के जंगारेड्डीगुडेम में ये हादसा हुआ है।पुलिस ने बताया है कि अश्वरापेट से जंगारेड्डीगुडेम जा रही आंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस आज बुधवार सुबह पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। बस पुल की रेलिंग से टकराकर 25 फीट नीचे गिरी। बस में 35 से ज्यादा लोग सवार थे। बस के पलट जाने से लोग फंस गए और इसमें 9 लोगों की जान चली गई।
