जौनपुर/रामपुर,जल निगम की बड़ी लापरवाही, ग्रामीण करेंगे चक्का जाम

जौनपुर/रामपुर,जल निगम की बड़ी लापरवाही, ग्रामीण करेंगे चक्का जाम

जौनपुर/रामपुर,जल निगम की बड़ी लापरवाही, ग्रामीण करेंगे चक्का जाम

जौनपुर जिले के रामपुर ब्लाक के अन्तर्गत हरिहरपुर जल निगम विभाग द्वारा पिछले पांच  दिनो से पानी की सप्लाई न होने के कारण ग्रामीणों को पानी के लिए दूर दूर भटकना पड़ रहा है
 जैसे - कठवतीया , पृथ्वीपुर , हरिहरपुर , करौदी , घाघरपुर , नुरपुर इन सभी गांव में पानी की सप्लाई नहीं हो रही हैं ऊपर से  चिलचिलाती धूप/ गर्मी के कारण पानी के लिए दर-दर भटक रहे है
जिसको लेकर जनता मे काफी आक्रोश ब्याप्त है वहां के लोगों का कहना है कि पानी की समस्या का समाधान एक या दो दिन मे नही किया गया तो पूरे गांव की जनता सडक पर उतरकर सड़क जाम करेगी और जमकर प्रदर्शन करेगी और जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग होगा और साथ ही साथ सासन प्रशासन भी  होगा
रिपोर्ट विजय प्रताप टाइम्स