राणा सूबेदार सिंह के आगमन की तैयारी करते क्षत्रिय समाज के शुभचिंतक
राणा सूबेदार सिंह के आगमन की तैयारी करते क्षत्रिय समाज के शुभचिंतक
संवाददाता- दीपक सिंह चौहान
आजादी के बरसों बीत जाने के बाद भी क्षत्रिय समाज की मुख्यधारा से अलग जीवन यापन कर रहे लोगों ने क्षत्रिय विकास संस्था के प्रदेश प्रभारी डॉ०जयसिंह राजपूत के नेतृत्व में श्री यस यस राज सरस्वती विद्या धाम जफराबाद (बाबा बाजार) में बैठक की,जिसकी अध्यक्षता कर रहे क्षत्रिय प्रशस्ति ग्रन्थ के ठा०आद्या प्रसाद सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि,कुछ लोग समाज में ऐसे हैं जो अपने इतिहास और पूर्वजों के बारे में जानकारी तो रखते हैं मगर मानते नहीं हैं और कुछ लोग ऐसे हैं जो मानते हैं मगर जानते नहीं हैं,इस विषम परिस्थिति को देखते हुए,मेढ़ावा नरेश राणा सुवेदार सिंह चौहान(क्षत्रिय कल्याण परिषद महा सचिव)को जौनपुर आगमन पर निवेदन किया गया है,इसी कड़ी में डा०राजपूत द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि समाज के सभी लोगों को शिक्षा और क्षत्रित्व विचारधारा पर ध्यान देने की आवश्यकता है,इस अवसर पर अमॄता सिंह,अजय सिंह राज,रानी चौहान,सत्यम सिंह, श्रद्धानिधि सिंह,रेनू राजपूत, श्रद्धासिद्धी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे, संचालन प्रमोद सिंह द्वारा किया गया। दे
