लोहिया पार्क में हुआ योगाभ्यास
लोहिया पार्क में हुआ योगाभ्यास
जौनपुर 21 जून 2023 - राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष विभाग माननीय श्री दयाशंकर मिश्र ’’दयालु जी’’ विशेष सचिव आयुष विभाग श्री हरिकेश चौरसिया जी, अपर मुख्य सचिव आयुष विभाग श्रीमती लीना जौहरी जी, मिशन निदेशक आयुष विभाग श्री महेन्द्र वर्मा जी के कुशल नेतृत्व में एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जौनपुर डॉ. कमल जी के मार्गदर्शन में प्रातः योग प्रशिक्षक नीतू यादव एवं अरविंद कुमार यादव के द्वारा ’नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में लोहिया पार्क प्रांगण जौनपुर में प्रातः कालीन योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सामान्य योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुक्ष्म व्यायाम, खड़े होकर आसन (ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन), बैठ कर आसन (वक्रासन, शशकासन), लेट कर आसन (भुजंगासन, शलभासन, मकरासन), प्राणायाम (नाड़ी शोधन, कपालभाति, शीतली) व ध्यान का विधिवत प्रदर्शन किया गया। इस क्रम में उप जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार, उद्यान अधिकारी श्रीमती ममता यादव, डॉ. सुजीत कुमार श्रीवास्तव (होम्योपैथ) और डॉ0 शहाबुद्दीन (यूनानी) आदि उपस्थित रहे।
