70 किलो गांजा बरामद, ग्राम कोचारी निवासी रामसागर मौर्य गिरप्तार
70 किलो गांजा बरामद, ग्राम कोचारी निवासी रामसागर मौर्य गिरप्तार
जी हां बता दे आपको।।
पुलिस ने शाहपुर गांव के पास से 70 किलो गांजा बरामद किया। वाराणसी के वैगनार से जौनपुर मादक पदार्थ लेकर जा रहे तीन तस्करों को पकड़ लिया, जबकि दो भाग निकले। तस्करों के पास से नकदी व मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
पुलिस लाइन में एसपी ने अंकुर अग्रवाल बताया कि नौगढ़ थाना प्रभारी अतुल कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकले थे। मुखबिर ने सूचना दी कि बुधवार की रात के सार की तरफ से वैगनार वाहन चकिया होते हुए जौनपुर को जाने वाली है। इसमें छह की संख्या में लोग सवार हैं और इनके पास भारी मात्रा में गांजा है। पुलिस ने कहउवा घाट पुल के शाहपुर बैरगाड़ के पास
जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी बीच यूपी 65 एसी 3700 नंबर लिखी गाड़ी आती हुई दिखाई दी। सामने पुलिस टीम को देख तस्कर भागने लगे। पुलिस ने तीन को तो पकड़ लिया, लेकिन जौनपुर निवासी तस्कर अभिनव यादव व सोनभद्र निवासी सुनील भाग निकला। गिरफ्तार तस्करों के पास चार बोरी में 69 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। सोनभद्र के ग्राम सरईगढ़, थाना रायपुर निवासी तस्कर रवींद्र खरवार के पास से 1200 रुपये नकद, मोबाइल फोन, वही तेनुवा ग्राम निवासी चंद्रबोस यादव के पास से 950 रुपये नकद व मोबाइल फोन मिला। तीसरे तस्कर जौनपुर के सुरेरी थाना अंतर्गत ग्राम कोचारी निवासी रामदुलार मौर्य पुत्र रामसागर मौर्य के पास से आठ सौ रुपये नकद व मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपितों ने बताया कि गांजा अंगद यादव निवासी सोनभद्र ने उपलब्ध कराया था जिसे वे तस्करी के लिए ले जा रहें थे
