फरार चल रहे दो अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार........

फरार चल रहे दो अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार........

फरार चल रहे दो अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार........

केराकत जौनपुर

पुलिस अधिक्षक अजय सहनी के चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों,वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गाये विशेष अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा के दिशा निर्देशन पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अटल बिहारी मिश्र द्वारा न्यायालय ए .सी .जे.एम 3 जौनपुर द्वारा निर्गत एन .वी डब्लू के दो अभियुक्त नागे पुत्र फूलचंद व वीरेंद्र पुत्र मक्खन निवासी रामपुर धरौरा को बुधवार की सुबह अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर चालान संबंधित वाराणसी न्यायालय भेज दिया गया ।

संवाददाता

सुनील कुमार यादव

विजय प्रताप टाइम्स

सच के साथ समझौता नहीं