वृक्षों के मानव जीवन की कल्पना कर पाना बड़ा मुश्किल है!

वृक्षों के मानव जीवन की कल्पना कर पाना बड़ा मुश्किल है!

वृक्षों के मानव जीवन की कल्पना कर पाना बड़ा मुश्किल है!

ब्यूरों, धनंजय राय अर्जुन

कहते हैं वृक्ष इस धरा के सबसे अमूल्य तत्व हैं और बगैर वृक्षों के मानव जीवन की कल्पना कर पाना बड़ा मुश्किल है! इसी क्रम में सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय,गौराबादशाहपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन प्रधानाचार्य #कमलेश_ द्वारा किया गया.  इस पुनीत कार्य में नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी श्री #अनुपम_सिंह , भारतीय स्टेट बैंक के गौराबादशाहपुर के शाखा प्रबंधक  #जगत_नारायण_ व बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक #विकास_मिश्रा , पूर्व प्रधान गौरा नवीन चंद साहू , विद्यालय के प्रबंधक उमेश सिंह तथा गुड्डू सोनकर एवं अजीत कुमार सोनकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ सम्मिलित हुए!