महिला ने की हाई वोल्टेज ड्रामा नाटकीय ढंग से आत्महत्या करने का किया प्रयास

महिला ने की हाई वोल्टेज ड्रामा नाटकीय ढंग से आत्महत्या करने का किया प्रयास

महिला ने की हाई वोल्टेज ड्रामा नाटकीय ढंग से आत्महत्या करने का किया प्रयास

जौनपुर, लाइनबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद में प्रदीप श्रीवास्तव के मकान में काफी दिनों से रंजना सिंह नामक महिला किराए पर रहती थी और धीरे-धीरे पूरे मकान को हथियाने का साजिश रचना चालू कर दी जब मकान मालिक ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो तहसीलदार एसडीएम और थाने की पुलिस ने जाकर कब्जा किए हुए मकान को खाली कराया एक कमरा मकान में से इसको रहने के लिए दे दिया गया कब्जा खाली होने के बाद रंजना सिंह पहुंच गई कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम कार्यालय के ठीक सामने पुलिस से बातचीत करने के दौरान अपने ऊपर पेट्रोल से भरा बाटल गिरा लिया मौके पर पुलिस ने किसी तरीके से बॉटल को छीना और महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले आये| वहीं पुलिस का कहना है कि रंजना सिंह कई बार नौटकी ढंग से आत्महत्या करने का प्रयास की है|