अबैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
अबैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
चंदवक जौनपुर/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधिक्षक नगर जौनपुर डाक्टर संजय कुमार निदेशन एवं क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में तलाश वाक्षिंत पुरस्कार धोषित अपराधियों की धरपकड़ गिरफ्तारी के अभियान में
के क्रम में कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार के कुर्शल नेतृत्व में चंदवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सुचना पर एवं पुलिस बल के सहयोग से अभियुक्त बादल यादव पुत्र भगृनाथ यादव निवासी गोनौली थाना चंदवक जौनपुर को खुज्झी पुलिया के पास से समय करीब 7. 40. मिनट पर किया गया।
उक्त के संम्बंध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेसर कार्यवाही प्रचलित हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
थानाध्यक्ष रमेश कुमार उपनिरीक्षक ददन सिंह. हे कास्टेबल विजय कुमार दूबे. का.जितेंद्र कुमार यादव. का.निशांत कुमार. का.राहुल यादव. कास्टेबल अजय कुमार यादव रहे मौजूद।
संवाददाता
सुनील कुमार यादव
(विजय प्रताप टाइम्स)
चंदवक जौनपुर
