एसडीएम ने किया सीएचसी केराकत का औचक निरीक्षण

एसडीएम ने किया सीएचसी केराकत का औचक निरीक्षण

एसडीएम ने किया सीएचसी केराकत का औचक निरीक्षण

जौनपुर केराकत उपजिलाधिकारी मजाअख्तर ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और दो डायग्नोस्टिक केन्द्रों‌ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर सिर्फ‌ कर्मचारी ही मिले।‌ चिकित्सक अपना कार्य समाप्त कर जा चुके थे। उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत में सबसे पहले‌ उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। जिसमें संविदा पर तैनात डा. राजेन्द्र कुमार व डा. कुनाल‌ यादव अनुपस्थित रहे। साफ सफाई की बदहाल स्थिति देख उपजिलाधिकारी के तेवर सख्त दिखे, उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सक‌ आल्हा प्रसाद को फटकार लगाई। साफ‌ सफाई के बाद एसडीएम दवा काउण्टर पर पंहुचे जहां मौके पर मौजूद फर्मासिस्ट अशोक कुमार त्रिपाठी व कृष्ण कुमार से अलमिण्डा जोल, कैल्शियम, आई ड्राप, एमलोडिपीन, जेथरोमाइसिन दवाओं के बारे पूछा और उन दवाओं के प्रयोग के बारे में पूछा तो दोनों फर्मासिस्ट ने दवाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद एसडीएम ने दो डायग्नोस्टिक केन्द्रों की‌ जांच की, जहां मौके पर कर्मचारी मिले लेकिन चिकित्सक वापस लौट चुके थे। 

उपजिलाधिकारी मजा अख्तर ने बताया कि सीएचसी में अनुपस्थित दोनों संविदा चिकित्सकों का एक एक दिन का वेतन काट दिया गया, डायग्नोस्टिक केन्द्रों पर कोई नहीं मिला, सिर्फ कर्मचारी ही रहे। इन डायग्नोस्टिक केन्द्रों की फिर से जांच की जाएगी। उप जिलाधिकारी मजा अख्तर के डायग्नोस्टिक सेंटरो के औचक निरीक्षण से संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

संवाददाता सुनील कुमार यादव

विजय प्रताप टाइम्स

चन्दवक जौनपुर