क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ब्लॉक सभागार में की गई बैठक
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ब्लॉक सभागार में की गई बैठक
चंदवक जौनपुर।डोभी ब्लाक के सभागार में ब्लाक प्रमुख विद्या देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक की गई।जिसमें ब्लॉक के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यो,ग्राम प्रधानों व विभाग के हर अधिकारीयो एवं कर्मचारी को सरकार द्वारा अमल में लाई जा रही तमाम सारी योजनाओं को धरातल पर कैसे उतारा जाए इस संदर्भ में अपने अपने वक्तव्य लोगों ने व्यक्त किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना क्षेत्र पंचायत सदस्यो ग्राम प्रधानों व विभाग के हर अधिकारीयो एवं कर्मचारी का कर्तव्य होता है जिससे उसका लाभ जनता तक पहुंचाया जा सके।उन्होंने कहा कि डोभी ब्लॉक प्रदेश में कायाकल्प के तहत प्रथम स्थान आप लोगों के सहयोग से ही प्राप्त किया और जनपद में विकास के संबंध में एक अपना अलग मुकाम रखता है वहीं ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी प्रदेश एवं पूर्वांचल व जनपद का नाम रोशन करता रहता है .वहीं पशु चिकित्सा विभाग के संबंध में उन्होंने कहा कि पशुओं को समय-समय पर टीके उपलब्ध कराए जाते हैं एवं पशुओं को होने वाली संक्रामक बीमारी की देखरेख के लिए पशु पालन विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी हमेशा क्षेत्र में भ्रमण करते रहते हैं,वही खंड विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि दो साल के कार्यकाल में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान और ब्लॉक के सभी अधिकारी,कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर विकास के कार्यों को अमल में लाने के लिए तत्पर रहते हैं जिससे मैं सबका आभारी हूं और उन्होंने यह भी कहा कि ब्लॉक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ब्लॉक के सभी अधिकारी,कर्मचारी का जब तक सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक ना पहुंचाया जा सके प्रयासरत रहना चाहिए। अंत में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह उर्फ बबलू सिंह ने ने कहा कि प्रदेश में कायाकल्प मिशन के तहत डोभी ब्लाक का प्रथम स्थान आना अपने आपमें डोभी के इतिहास के लिए गौरव की बात है और इस गौरव में आप लोगों का भी अहम योगदान रहा है।डोभी ब्लाक के विकास में अहम रोल अदा करने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी,ब्लाक प्रमुख विद्या देवी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह उर्फ बबलू सिंह,प्रभारी सहायक विकास अधिकारी अजीत कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, स्वास्थ्य शिक्षण अधिकारी अभय कुमार,पशु चिकित्सा अधिकारी राधे मोहन,जयप्रकाश सिंह जेई आरएस,बाल विकास परियोजना अधिकारी शैल कुमारी,लेखाकार सुनील सिंह,रामदयाल सिंह सरपंच व भाजपा नेता,ग्राम प्रधान ब्राम्हणपुर व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पिंटू सिंह, डोभी ब्लाक के लेखाकार सुनील सिंह व सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
