स्कूल खुलने से पहले खुद लगाया झाड़ू
1. स्कूल खुलने से पहले खुद लगाया झाड़ू
जौनपुर *शाहगंज। 1 सितंबर से खुल रहे प्राथमिक विद्यालयों को सभी संसाधनों से लैस करते हुए स्वच्छ साफ सफाई पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने मंगलवार को शाहगंज में अभियान का शुभारंभ किया।
वह बीआरसी शाहगंज में आयोजित ब्लाक स्तरीय स्वच्छता एवं शैक्षिक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि बड़े भौगोलिक क्षेत्रफल वाले इस जिले में शाहगंज विकासखंड अकेला ऐसा ब्लॉक है, जहां के शिक्षकों में कुछ अलग करने का खासा जुनून है। इसके लिए इस ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव खासतौर पर प्रशंसा के पात्र हैं। जिनकी प्रेरणा से बेहतर शिक्षकों, छात्रों की टीम तैयार हो गई
है।
इसके पहले जिला बेसिक अधिकारी डा. गोरख नाथ पटेल द्वारा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ खुद सफाई करके किया गया ।
इस अभियान में सभी खंड शिक्षा अधिकारी,ए आर पी, शिक्षक संकुल व शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. पटेल ने कहा कि एक सितंबर से सभी विद्यालय खुलने वाले हैं। सभी को अपने विद्यालय परिसर को स्वच्छ और पेड़ पौधे लगाकर हरा भरा रखना है। उन्होंने सभी को बच्चों की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल देने की बात कही।
शाहगंज के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने आये हुये सभी आगंतुकों का आभार करते हुए इस कार्यक्रम के उद्देश्य को पूरा होने की बात कही ।
Gyanendra Maurya