चन्दवक, भ्रष्ट दरोगा सुदामा प्रसाद के लिए संविधान व नियम कानून सब ठेंगे पर
चन्दवक, भ्रष्ट दरोगा सुदामा प्रसाद के लिए संविधान व नियम कानून सब ठेंगे पर
युवक व महिला के साथ बदसलूकी व महिला की छीनी गई मोबाइल, भ्रष्ट दरोगा का कुछ वीडियो कैमरे में हुई कैद, पीड़ितों ने लगाया आरोप*
मामले की जांच कराई जा रही है दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाई: सीओ
चंदवक जौनपुर/ स्थानीय केराकत कोतवाली सर्किल अंतर्गत चन्दवक थाना क्षेत्र के एक विवादित एसआई का एक और वीडिओ सोसल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एसआई एक युवक और महिला के साथ बदसलूकी करता नजर आ रहा है*। कुछ दिन पहले भी इसका एक वीडिओ वायरल हुआ था जिसमें वह रात में नशे में धुत होकर एक मामले की जांच करने पहुंचा था एसआई की बदसलूकी से व्यथित पीड़ित ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक और केराकत के सीओ गौरव शर्मा से इसकी शिकायत की है। मामला चन्दवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का है। गांव के महेन्द्र यादव का पड़ोसी गांव बीरभानपुर के अदालत यादव आदि से नाली और चकमार्ग को लेकर झगड़ा है। महेन्द्र का आरोप है कि अदालत आदि नाली और चकमार्ग पर जबरदस्ती कब्जा करके रास्ता अवरुद्ध कर रहे हैं। महेन्द्र के प्रार्थना पत्र पर एसडीएम ने चन्दवक पुलिस को जांच का आदेश दिया था। जिस पर आरोप है कि थाने के एसआई सुदामा प्रसाद 29 अक्टूबर की रात नशे में जांच करने पहुंच गए। इस बहाने उन्होंने महेन्द्र यादव के घर की महिलाओं से बदसलूकी की जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस की किरकिरी हुई थी।शिकायत है कि इसी मामले में रविवार शाम को एसआई सुदामा एक बार फिर महेन्द्र के घर पहुंच गए और एक युवक का मोबाईल छीन लिया और एक महिला से हाथपाई की। इस संदर्भ में केराकत सर्किल के सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के आधार पर एस आई सुदामा प्रसाद पर कार्यवाही होगी या नहीं यह देखना दिलचस्त होगा आये दिन वीडियो वायरल होने पर भी उच्चाधिकारियों के द्वारा कार्यवाही ना करना पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
