शाहजहांपुर/ युगल की गोली मारकर हत्या,छत पर मिला प्रेमिका का शव,मचा हड़कंप
शाहजहांपुर/ युगल की गोली मारकर हत्या,छत पर मिला प्रेमिका का शव,मचा हड़कंप
शाहजहांपुर/ प्रेमी युगल की गोली मार कर हत्या,छत पर मिला प्रेमिका का शव,उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले में प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जहाँ पर ऑनर किलिंग के चलते एक प्रेमी युगल की होली मार कर हत्या हो गई है। पुलिस ने लड़की के परिजनों को हिरासत में ले कर तफ्तीश में जुटी है।
प्राप्त सूचना के अनुसार घटना शाहजहांपुर के थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के नौगांवा नरोत्तम गांव की है। यहां के रहने वाले 26 वर्षीय आशीष का गांव की ही रहने वाली बंटी नाम की युवती से,प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका परिजन लम्बे समय से विरोध कर रहे थे,आज सुबह आशीष की लाश प्रेमिका के घर से 100 मीटर की दूरी पर मिली।
घटना में आशीष के सीने पर गोली मारी गई है ,इसके अलावा प्रेमिका की लाश उसके ही घर के छत मिला आप को बताते चले कि इस घटना में प्रेमिका को भी सीने पर गोली मारी गई थी। डबल मर्डर की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। ऑनर किलिंग की चलते की गई हत्या से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। लोगो मे इन दोनों की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा ब्याप्त है। वही सूचना के बाद घटना स्थल पर मौके पर तीन थानों की पुलिस और अधिकारी डॉग स्क्वाड की टीम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच मामले की सच्चाई तक पहुचने के प्रयास में लगी ।
रिपोर्ट विजय प्रताप टाइम्स