Jaunpur/ युवक की पीटकर हत्या करने वाले दो अभियुक्त आए पुलिस के शिकंजे में
Jaunpur/ युवक की पीटकर हत्या करने वाले दो अभियुक्त आए पुलिस के शिकंजे में
जौनपुर। दीपावली की रात मछलीशहर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में आशनाई के संदेह में संतोष मौर्य नामक युवक की पीटकर हत्या किए जाने के मामले में मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने नामजद दो आरोपितों को रविवार की भोर में गिरफ्तार कर लिया।
बता दे अपको वारदात के बाद फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी। आरोपितों की तलाश में जुटे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय को भोर में करीब साढ़े चार बजे मुखबिर ने सूचना दी कि दोनों आरोपित मधुपुर चौराहा पर मौजूद हैं। दोनों कहीं भागने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं। तुरंत उन्होंने टीम के साथ पहुंचकर घेराबंदी कर ली।
बता दे अपको बुलाने पर दोनों भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपित गुलशन कुमार व प्रदीप कुमार निवासी हैं। कोतवाली लाकर सख्ती से पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि बहन से गलत संबंध रखने के संदेह में उन्होंने संतोष मौर्य को पीटकर मार डाला था। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने कमरे में भूंसे के ढेर में छिपाए गए पिटाई में प्रयुक्त क्रिकेट स्टंप और डंडा बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपितों का आवश्यक लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया गया।
