जौनपुर/ नई पुलिस चौकी का भूमि पूजन,सीओ शुभम तोदी

जौनपुर/ नई पुलिस चौकी का भूमि पूजन,सीओ शुभम तोदी

जौनपुर/ नई पुलिस चौकी का भूमि पूजन,सीओ शुभम तोदी

जौनपुर/ बजरंगनगर कोइलारी मार्ग पर स्थित सोनहवां पोखरा के पास लबे सड़क बरामनपुर ग्राम पंचायत में प्रस्तावित नई पुलिस चौकी का भूमि पूजन सोमवार को सीओ शुभम तोदी द्वारा विधि विधान से किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर सीओ ने कहा कि इस स्थान पर चौकी की मांग काफी पहले से चल रही थी। यहां आजमगढ़, गाजीपुर जनपद की सीमा मिलती है। यह स्थान जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित है।  

अपराधियों का गैर जनपदों से आना और अपराध करने के बाद भाग जाना पुलिस के लिए समस्या बन गई थी। पुलिस चौकी के स्थापित हो जाने के बाद काफी सहूलियत होंगी।समाजसेवी डॉ. नरसिंह बहादुर सिंह ने चौकी के निर्माण में भरपूर सहयोग करने की बात कहीं।प्रधान व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष संजय सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामदयाल सिंह , जलालुद्दीन, रमेश सरोज, हरिहर राजभर, प्रमोद सिंह, कपिलदेव सिंह, अरविंद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।