ट्रैन की चपेट में आने से हुई वृद्ध की मौत

ट्रैन की चपेट में आने से हुई वृद्ध की मौत

ट्रैन की चपेट में आने से हुई वृद्ध की मौत

जौनपुर, तहसील क्षेत्र के जफराबाद सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर शनिवार की सुबह करीब सात बजे सिंगरामऊ के करनपुर गांव में अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। क्षेत्र के करनपुर गांव में स्थित रेल पटरी पर सुबह शौच से घर गांव के एक व्यक्ति ने शव देखा शव देखते ही उसकी सूचना ग्रामीणों को दी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई और शव को थाने ले आई, जहां शव की पहचान रामशिरोमणि मौर्या 79 वर्ष निवासी ग्राम दयालापुर थाना सिंगरामऊ के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों ने बताया कि दिमागी रूप से ठीक नही थे। उनका दवा इलाज बहुत समय से चल रहा था। मृतक के दो लड़के हैं। सिंगरामऊ थाना प्रभारी कमलेश कनौजिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

रिपोर्ट अर्जुन कुमार