मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर साइकिल सवार की हुई मृत्य
मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर साइकिल सवार की हुई मृत्य
आपको बताते चलें कि कल दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को शाम करीब 6:00 बजे गोसाईगंज के तरफ से आ रही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने साइकिल सवार व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर जिसमें साइकिल चलाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो गई
शेषनाथ पाल छोटेलाल पाल ग्राम-कुडिहर, पोस्ट उदियावा जिला आजमगढ़ के निवासी थे गोडहरा बाजार शाम करीब 6:00 बजे जा रहे थे कुछ खरीदने देवगांव की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल जिवली देवगाँव मार्ग पर जा रहे थे कि बाईक सवार राहुल सरोज पुत्र शंकर सरोज निवासी खरगीपुर (चकजलालपुर ), थाना बरदह, आजमगढ़ अपनी होंडा शाइन गाडी नं० यू०पी० 50 Bx 6960 कल दिनांक- 17-10-2022 की सायं लगभग 6:0 बजे लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए गोसाईगंज बाजार से जिवली की तरफ आ रहे थे शेषनाथ पाल जो अपने बॉये पटरी से साइकिल से गोडहरा बाजार जा रहा था और कुडिहर अनुसूचित बस्ती के ठीक पूरब व राकेश यादव के घर के सामने पुलिया के पश्चिम पहुंचा ही था कि राहुल सरोज ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे शेषनाथ पाल को सिर में व अन्य जगह गंभीर चोटें आयी एक्सीडेन्ट की जानकारी मिलने पर तुरन्त कुछ लोग शेषनाथ पाल को जिला चिकित्सालय जौनपुर ले गये जहाँ पर शेषनाथ पाल को मृत घोषित कर दिए
संवाददाता
अनिल कुमार आर्या
