दो ट्रेलर आमने सामने भिड़े, एक ड्राइवर की मौत खलासी घायल

दो ट्रेलर आमने सामने भिड़े, एक ड्राइवर की मौत खलासी घायल

दो ट्रेलर आमने सामने भिड़े, एक ड्राइवर की मौत खलासी घायल

जौनपुर /चन्दवक...स्थानीय क्षेत्र के आज़मगढ़ वाराणसी सड़क मुख्य मार्ग पर स्थित कनौरा गाँव के पास वाराणसी की तरफ से गिट्टी लाद कर आज़मगढ़ जा रही टेलर में विपरीत दिशा से आ रही खाली टेलर संख्या UP50DP 3274 ने जोर दार टक्कर मार दिया जिसमे  खाली टेलर का ड्राइवर 27 वर्षीय अखिलेश निषाद पुत्र मन्नू निषाद निवासी खलिफतपुर तहबरपुर आज़मगढ़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।गिट्टी लदी टेलर संख्या UP 53 FT 0601 का ड्राइवर मौका देख फरार हो गया।
 उक्त  घटना से मुख्य मार्ग पर रात्रि एक बजे से प्रातः 6 बजे तक लंबा जाम लग गया  अस्थानीय सूचना पर पहुंची बजरंगनगर चौकी पुलिस ने घंटो प्रयास पर काफी परेशान होने  के बाद जाम को समाप्त कराया ।दोनों गाड़ियों को उचित स्थान पर लगाने के बाद शव को कब्जे में लेकर सीएचसी डोभी ले गये जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया तो वही खलासी गुड्डू यादव 32 वषीर्य घायल हो गया।जिसकी स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया और कई घंटों तक लगा लंबा जाम पुलिस रही परेशान।