आजमगढ़/ SP सुधीर सिंह के पास ज्योतिष विद्या का ज्ञान, अपराधियों को छोड़ फरियादियों को ही पीटने लगे ,वीडियो वायरल

आजमगढ़/ SP सुधीर सिंह के पास ज्योतिष विद्या का ज्ञान, अपराधियों को छोड़ फरियादियों को ही पीटने लगे

आजमगढ़/ SP सुधीर सिंह के पास ज्योतिष विद्या का ज्ञान, अपराधियों को छोड़ फरियादियों को ही पीटने लगे ,वीडियो वायरल

कमाल करते हैं एस पी साहेब अपराधियों को छोड़ अब फरियादियों को ही पीटने लगे।
भईया ये हैं आज़मगढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह जो आजमगढ़ के ला इन आर्डर को तो कहीं से सुधार नहीं पाए लेकिन बेबस लाचार पीड़ित कि गुहार भी नहीं सुन पाए। बस एक ही नारा एक ही काम कमजोर को पीटो कमा लो नाम।
मुख्यमंत्री योगी जी कि पुलिस अब सताये हुए कमजोरों पर जुल्म ढाने कि शृंखला बना रही है जैसे कि उन्होंने बड़े ही कीर्तिमान स्थापित करने का काम कर दिया हो। गुंडई का अदभुत नजारा पेश कर रहे हैं आज़मगढ़ के एस पी साहेब सुधीर सिंह। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला आज़मगढ़ थाना रौनापार में एक आदिवासी समाज कि रेप पीड़िता युवती के परिजन न्याय कि गुहार लेकर एस पी सुधीर सिंह के पास गए ही थे कि फरियादी से कोई चूक हो गई फिर क्या था एस पी सुधीर सिंह ने आज़मगढ़ का नाम एक बार फिर खबरों कि दुनिया में सातवें आसमान पर पहुँचा दिया और युवक कि जमकर पिटाई कर दी। मामला यहीं नहीं थमता हैं उन्होंने प्रेसवार्ता कर अपनी सफाई में हाथ साफ करने कि बात ही नहीं स्वीकार कि और कहा कि यह लोग हमें पत्थर मारने आये थे। भाई वाह ये हुई न बात क्यू एस पी साहब लगता है कि आपने भी ज्योतिष विद्या का जीभर अध्ययन किया है नहीं तो बेचारे लाचार गरीब तो आप पर हमलावर हो जाते  अगर आज़मगढ़ के महाराज वर्दी पहने अपनी गाड़ी से आवे तो साईड हट लेना अपनी बात कहोगे तो इसी तरह से लात सहोगे। इनके बारे में जनपद के लोग जानकारी देते हैं कि भाईसाहब खुद को तोप सिंह समझते हैं जो कि आये दिन विवादों से जुड़े रहते हैं सुर्खियों में बने रहते हैं पत्रकारों को भी  उनके काम से रोकते हैं जब इनका यह दुस्साहस है तो सरकार के मुखिया को इनका संज्ञान लेते हुए इन पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। अन्यथा बेकाबू उत्तर प्रदेश कि पुलिस एक पर एक इस रामराज्य में अपनी वीरगाथा कि पुनरावृत्ति करती रहेगी। जिससे कि उनके हिसाब से खाकी वर्दी का परचम लहरे और लोग इंसाफ के लिए टहरे। , SP साहब का जम कर विडियो हुआ वायरल