पुलिस की बड़ी लापरवाही, सामूहिक दुष्कर्म का चार दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा

सोशल मीडिया पर खबर फैलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी

पुलिस की बड़ी लापरवाही, सामूहिक दुष्कर्म का चार दिन बाद दर्ज हुआ  मुकदमा

प्रयागराज जनपद के सराय ममरेज थाना के एक गांव निवासी स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा 18 अगस्त को जंघई जौनपुर के एक कॉलेज में पढ़ने आ रही थी। आरोप है कि सराय ममरेज के चौका मोड़ के पास बोलेरो से पहुंचे दो लोगों ने उसे बोलेरो में उठा लिया। नशीला पदार्थ सूंघा कर उसे अन्यत्र ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने एक दिन तक परिवार के लोगों को नहीं बताया।
एक दिन बाद उसने अपने पति को घटना की जानकारी दी तो पति ने सराय ममरेज थाना की जंघई चौकी पर पहुंच प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। सोमवार को घटना की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हरकत में आई पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया। छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा दिया।