दलदल में कूदा जाबाज़ सिपाही , बुजुर्ग की बचाई जान
दलदल में कूदा जाबाज़ सिपाही , बुजुर्ग की बचाई जान
आगरा।आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर उत्तर प्रदेश पुलिस की इस टैगलाइन को आगरा के सिपाही संदेश कुमार ने सही साबित कर दिखाया है। सिपाही अपनी जान की परवाह किए बिना उस खतरनाक दलदल में कूद गया।जहां एक बुजुर्ग जिंदगी की जंग लड़ रहा था।सिपाही ने दिलेरी दिखाते हुए दलदल में कूद गया और बुजुर्ग को सही सलामत बाहर निकालकर उनकी जिंदगी बचा ली।आगरा पुलिस के इस जवान की हर तरफ तारीफ हो रही है।वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्ण ने भी सिपाही की दिलेरी को सैल्यूट किया है। सोमवार को वे सिपाही को पुरस्कृत करेंगे।
गड्ढे में गिरकर दलदल में फंस गया था बुजुर्ग
आपको बता दें कि 1 जुलाई को बरहन में रेलवे स्टेशन के पास एक बुजुर्ग स्टेशन के पास गहरे गड्ढे में गिरकर दलदल में फंस गया था। बुजुर्ग की केवल गर्दन और मदद की गुहार लगाते समय उठे हाथ दिख रहे थे।बुजुर्ग अपनी जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहा था,लेकिन दलदल में फंसता जा रहा था। बुजुर्ग की आवाजें सुनकर वहां लोग एकत्रित हो गए, लेकिन कोई भी उन्हें निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
अपनी जान खतरे में डालकर दलदल में कूद गया सिपाही
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी।बरहन थाने में तैनात सिपाही संदेश कुमार सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे। एसओ बरहन शेर सिंह भी टीम के साथ मौके पर थे।फायर ब्रिगेड की टीम को आने में समय लग रहा था,ऐसे में सिपाही ने वर्दी उतारकर जान की परवाह किए बिना दलदल में कूद गया। सिपाही ने कमर से रस्सी बांध रखी थी। 15 मिनट के अंदर सिपाही ने बुजुर्ग को दलदल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिपाही का वीडियो,होगा सम्मानित
सिपाही संदेश कुमार का दलदल में कूदने और बुजुर्ग की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हर शख्स सिपाही की जमकर तारीफ करने लगा। एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्ण ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि सिपाही के इस मानवीय और साहसिक कार्य के लिए वे उसे सोमवार को पुरस्कृत करेंगे। एडीजी जोन आगरा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर कर लिखा गया, दलदल में आगरा पुलिस की दिलेरी,आरक्षी संदेश कुमार ने दलदल में फंसे बुजुर्ग की जान बचाई। इस मानवीय व साहसिक कार्य के लिए संदेश कुमार को एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्ण द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है।
यूपी पुलिस ने सिपाही के साहस को किया सलाम, लिखा- मार्शल ऑफ सेफ्टी
यूपी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी सिपाही संदेश कुमार की तारीफ की गई है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, 'मार्शल ऑफ सेफ्टी', कांस्टेबल संदेश कुमार और टीम पीएस बरहान के साहसी प्रयासों को सलाम आगरा पुलिस जिन्होंने दलदली भूमि में असहाय रूप से फंसे एक बूढ़े व्यक्ति को निकालने के लिए उपलब्ध संसाधनों का मार्शल किया।
2018 बैच के सिपाही हैं संदेश कुमार
बुजुर्ग की जान बचाने वाले संदेश कुमार वर्ष 2018 बैच के सिपाही हैं। संदेश ने बताया कि वह तैरना जानते थे, इसलिए गड्ढे में कूद गए।स्थिति कठिन थी पर वो डरे नहीं, बुजुर्ग को भी हिम्मत बंधाते रहे। वह भी दलदल में फंस रहे थे, लेकिन लोगों की मदद से रस्सी के सहारे बाहर आ गए। सिपाही ने कहा कि उन्हें बुजुर्ग की जान बचाकर काफी अच्छा लग रहा है।
