पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी के निर्देशन पर समस्त थानों पर किया गया थाना समाधान दिवस का आयोजन-

पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी के निर्देशन पर समस्त थानों पर किया गया थाना समाधान दिवस का आयोजन-

पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी के निर्देशन पर समस्त थानों पर  किया गया थाना समाधान दिवस का आयोजन-

जौनपुर /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में दिनांक-23.04.2022 को जनपद जौनपुर के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा थाना मुंगरा बादशाहपुर पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार द्वारा थाना केराकत पर, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं  संत प्रसाद उपाध्याय द्वारा थाना रामपुर,  क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोदी द्वारा थाना गौरा बादशाहपुर पर, क्षेत्राधिकारी बदलापुर श्री अशोक कुमार द्वारा थाना सिगरामऊ पर, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर द्वारा थाना मछलीशहर पर तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने थानों पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो को मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए जिन प्रार्थना पत्रो का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके