पशु पालक के सक्रियता से चोर असफल हो भागे,(क्षेत्र में दहशत)
पशु पालक के सक्रियता से चोर असफल हो भागे,(क्षेत्र में दहशत)
चंदवक \ क्षेत्र के बगेरवां गांव निवासी शंकर राम के दरवाजे पर बंधी दो गायों को पांच की संख्या में आये चोरों ने ज्यो ही खूंटे से छोड़ना चाहा तो शंकर की मां जाग गई और शोर मचाना शुरू किया तो आस पास के लोग जुट रहे थे कि चोर मौका देख भाग निकले।
उधर खलियाँ खास गांव निवासी 43 वर्षीय सीता देवी पत्नी मूलचंद सोनकर अपने दरवाजे के सामने सोई थी कि दो की संख्या में अज्ञात मुह बांधे युवकों ने उन्हें गला दबा कर मारने का प्रयास किया तो शोर सुन परिजन उठे और उन्हें पकड़ना चाहा तब तक मौका देख बदमाश भाग निकले ।परिजन घायल महिला का इलाज एक निजी चिकित्सालय में करा रहे हैं। इसके दो दिन पूर्व थाना के चंद कदम की दूरी पर पिंटू सेठ की ज्वेलरी दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ दुकान में चोर घुसे जहाँ शराब की बोतल भी मिली ,आहत सुन पड़ोसियों ने शोर किया तो चोर असफल हो भाग निकले । ऐसी घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल ब्याप्त है और ग्रामीणों का कथित आरोप है कि चंदवक चौराहा पर पिकेट रात्रि 11 बजे के बाद गायब रहती है जिससे चोरों को सहूलियत मिलती है। रात्रि 9 बजे तक थानेदार मय फोर्स रहते तो जरूर है लेकिन उसके बाद कोई दिखाई नही देता।
