M.A.T. मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी ने कैम्प लगाकर परामर्श के साथ-साथ मरीजों को निशुल्क दी दवाइयां

M.A.T. मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी ने कैम्प लगाकर परामर्श के साथ-साथ मरीजों को निशुल्क दी दवाइयां

M.A.T. मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी ने कैम्प लगाकर परामर्श के साथ-साथ मरीजों को निशुल्क दी दवाइयां

वाराणसी। सरैयां स्थित मदरसा इस्लामिया में रविवार को बाढ़ पीड़ितों के लिए M.A.T. मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी के जानिब से एक फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। इस मौके पर सोसाइटी के सदस्य डॉ0 अख्तर मसूद ने बताया की आज इस फ्री मेडिकल कैंप में मेडिसिन के, चेस्ट के, गाइनी के, पीडियाट्रिक के, डेंटिस्ट, आई और होमियोपैथ के डॉक्टरो ने सभी मरीजो की जाँच कर निःशुल्क दवा वितरण किया। साथ ही ECG की और शुगर की जाँच के साथ सभी की BP की भी जाँच हुयी। 

इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने बताया की वरुणा नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण अनेकों बीमारियों ने दस्तक दी है। अब जब की बाढ़ खत्म हो गयी है तो उसके बाद महामारी फैलती है, जिसमे तिराहि क्षेत्र में बसें लोगों के ऊपर तरह तरह-तरह की बीमारी आती है, जो लोग अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं होते उनके लिए आज M.A.T. मेमोरियल सोसाइटी की जानिब से फ्री मेडिकल कैंप सरैया मदरसा इस्लामिया में लगाया गया, जिसमे सभी रोग के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने मरीजो को देख कर दस - दस दिन की दावा निःशुल्क दिया गया। हम सब MAT सोसाइटी के लोगो का सुक्रिया अदा करते है की इस तरह का कैंप लगा कर लोगो की सेवा कर रहे है। इस सोसाइटी के हाजी सरफुद्दीन साहब ने सारा इंतेज़ाम किया और लोगो की इस तरह की मदद की इस तरह का ये नेक कार्य ये बराबर करते रहते है। डॉक्टरों की टीम में सामिल डॉ0 ए के सिंह, डॉ0 मो0 इब्राहिम, डॉ0 के सी बरनवाल, डॉ0 एस के ओझा, डॉ0 मो0 तस्लीम, डॉ0 आदिति अग्रवाल, डॉ0 दिवाकर सिंह, डॉ0 शकील अहमद, डॉ0 जे के वर्मा सहित हाजी सरफुद्दीन, हाजी कैयुम, वकील महतो, हाजी सोएब, अफ्फान, जुल्फिकार, समीम, अबुबकर सहित कई लोग मौजूद थे।