तालाब के अंदर घुसे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,दूसरा वारंटी फरार

तालाब के अंदर घुसे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,दूसरा वारंटी फरार

तालाब  के अंदर घुसे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,दूसरा वारंटी फरार

जांबाज सब इंस्पेक्टर सैयद हसन जाफर रिजवी के हौसले की लोग कर रहे हैं सराहना 

बरईपार (जौनपुर)
स्थानी मछली शहर कोतवाली के थलोई  गांव निवासी पंकज पुत्र विजय नाथ और  रमेश कुमार के ऊपर न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट चल रहा था ।दोनों काफी दिनों से  फरार चल रहे। थे आज सूचना मिली कि दोनों वारंटी  गांव में ही हैं।सूचना पर  गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम के साथ सब इंस्पेक्टर सय्यद हसन जाफर रिजवी अपने फोर्स के साथ पहुंचे तो इन को देखते ही दोनों वारंटी भागकर एक तालाब में घुस गए। उसको तालाब में जाता  देख सब इंस्पेक्टर भी तालाब में कूद गए। गले बराबर पानी में जाने के बाद वारंटी पंकज पुत्र विजय नाथ को गिरफ्तार कर लिया गया दूसरा वारंटी पानी में डुबकी लगाकर तालाब के उस पार होते हुए भाग गया ।वारंटी को पकड़ कर पुलिस थाने लाई है और न्यायालय में चालान भेजा जा रहा है।कोतवाली  प्रभारी देवानंद रजक ने बताया कि वारंटी की तलाश की जा रही थी सूचना पर एक वारंटी गिरफ्तार कर लिया गया है दूसरा तालाब के पानी में उस पार निकल जाने की वजह से पकड़ में नहीं आया ।सब इंस्पेक्टर ने पानी में डुबकी लगाकर एक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है क्योंकि शाम हो गई थी अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा वारंटी फरार हो गया।उक्त फरार वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगी है ।उक्त दोनों वारंटी की गिरफ्तारी के लिए न्यायलाय ने डी जी विधि प्रकोष्ठ न्याय व्यवस्था  को पत्र लिखा था।