मुख्तार अंसारी की वीसी से हुई पेशी
मुख्तार अंसारी की वीसी से हुई पेशी
मऊ। राम सिंह मौर्या व सिपाही सतीश की हत्या के मामले में बांदा जेल में निरुद्ध पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी बधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई। मामले में अभियोजन की ओर से बहस शुरू हुई, लेकिन पूरी नहीं हो सकी। विशेष न्यायाधीश एमपी/ एमएलए ने बहस के लिए 14 सितंबर की तिथि तय की है। मामला दक्षिणटोला थाना क्षेत्र का है। अभियोजन के अनुसार, वादी मुकदमा अशोक कुमार सिंह की तहरीर पर मुख्तार अंसारी सहित पांच नामजद और कुछ अज्ञात हत्यारोपिय़ो के विरुद्ध दक्षिण टोला थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। आरोप है कि 19 मार्च 2010 को अजय प्रकाश सिंह की हत्या के मामले के गवाह राम सिंह मौर्य और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही सतीश की तत्कालीन एआरटीओ कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में दोनों पक्षों की गवाही पूर्ण हो चुकी है। पत्रावली मे बहस होना था।
