किसान सम्मान निधि मे लाभार्थी हेतु जिले मे विशेष कैम्प का आयोजन .....

किसान सम्मान निधि मे लाभार्थी हेतु जिले मे विशेष कैम्प का आयोजन .....

किसान सम्मान निधि  मे लाभार्थी  हेतु जिले मे विशेष  कैम्प का आयोजन .....

चंन्दवक /जौनपुर, भारत सरकार के द्वारा किसान हेतु विशेष किसान सम्मान निधि मे लाभार्थियों हेतु 22 मई से 10 जून तक जिले मे विशेष कैम्प लगाया जा रहा है जिसमे लैंड सिंडिंग डाटा , आधार संसोधन डाटा एवं जिन लाभार्थियों का सम्माननिधि  का EKYC कम्प्लीट नही है, जिला क़ृषि अधिकारी KK ने बताया की 215289 लाभार्थी है जिनका EKYC पेंडिंग है. लाभार्थी  प्रत्येक दिन होने गांव मे लगाने वाले कैम्प मे जा कर अपने डाकयुमेंट मे सुधार कर सकते है| कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक  श्री प्रेम नारायण  सिंह ने बताया की जिले मे न्याय पंचयात मे रोस्टर के अनुसार कैम्प लगाया जा रहा है| श्री सिंह ने बताया की जिले के समस्त कॉमन सर्विस सेंटर संचालको को को निर्देशित किया गया है की वो अपने ग्राम प्रधान एवं सचिव के सहयोग से अपने अपने सेंटर पे भी कैम्प लगा के बनाये| जिला क़ृषि अधिकारी श्री KK सिंह ने सभी लाभार्थीओ  से अनुरोध  किया है की सभी लाभार्थी  अपने गांव मे लगाने वाले कैम्प अवश्य पहुंचेंगे  और अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पे पहुंच  कर अपना KYC अवश्य चेक करवा ले|