आजमगढ़/घिनौना करतूत,किया हदें पार, आजमगढ़ के एक रामलीला मंच का रंगा रंग कार्यक्रम,

आजमगढ़/घिनौना करतूत,किया हदें पार, आजमगढ़ के एक रामलीला मंच का रंगा रंग कार्यक्रम,

आजमगढ़/घिनौना करतूत,किया हदें पार, आजमगढ़ के एक रामलीला मंच का रंगा रंग कार्यक्रम,

जहाँ दर्शकों कि आस्था का केन्द्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र के जीवनकथा को मंचासीन कलाकारों के द्वारा दर्शाया जाता है लेकिन आधुनिक युग में जो आज यह देखने को मिल रहा है क्या यह संगीत और उसके ऊपर ऐसा घिनौना नृत्य रामकाज के दौरान शोभा देता है क्या???

ऐसी शर्मनाक करतूत प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र को दर्शाने वाले मंच पर हो रही हैं जिससे सभी रामभक्तों के मन में गहरी ठेस पहुंची है।
जरा सोचिए कि अगर यह रामलीला है तो फिर इसे देखने गए दर्शकों के मन में राम के किस प्रकार के चरित्र का प्रतिबिम्ब बनेगा।
घृणा होती है ऐसे रामलीला संचालको पर जो अपनी ही सनातनी परम्परा का दोहन कर ऐसे पवित्र मंचो को अश्लीलता से जोड़ते हैं।
अब यह रामलीला का कार्यक्रम कौन संचालित करवा रहा है उसकी पुष्टि तो नहीं हो सकी है लेकिन जहाँ तक सवाल आस्था के केन्द्र मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम का है तो ऐसा ब्यक्ति जो इस मंच का संचालन कर रहे हैं वह केवल दण्ड के पात्र हैं देखिए तस्वीरें ध्यान से शर्म आनी चाहिए संचालक को,


रिपोर्ट  विजय प्रताप टाइम्स