पूर्व प्रधान के कार्यकाल की जांच हुई कैंसिल
पूर्व प्रधान के कार्यकाल की जांच हुई कैंसिल
संवादाता सूर्य प्रकाश मौर्य
उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी का भ्रष्टाचार का मामला आए दिन देखने को मिल रहा है
बरसठी ब्लॉक के गोठाव ग्राम सभा का एक मामला प्रकाश में आया हैजहां पर प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के लीपापोती का काला चिट्ठा खोल के सामने आया झिगुरिया गांव के निवासी धनंजय कुमार शुक्ला पुत्र दीनानाथ शुक्ला ग्राम पंचायत गोठांव विकास खंड बरसठी तहसील मड़ियाहूं जौनपुर द्वारा प्रधान ग्राम पंचायत गोठांव विकासखंड बरसठी के विरुद्ध जांच कराये जाने हेतु दिनांक 27/06/ 2022 को शपथ पत्र शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था जिस के संबंध में आज तक कोई जांच नहीं हुआ उसी जांच के प्रकरण को लेकर धनंजय कुमार शुक्ला ने आज मड़ियाहूं के उप जिलाअधिकारी महोदय जी को एक लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि श्रीमान जी दिनांक 14/12/ 2022 को जांच आने वाली थी लेकिन कोई जांच नहीं आई वहीं उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं द्वारा बताया गया कि आज नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक जिले में है इसलिए आज टाल दिया गया है पुनः इसकी जांच अवश्य की जाएगी लेकिन इस बात से असंतुष्ट धनंजय शुक्ला प्रार्थना पत्र लेकर जिलाधिकारी महोदय के यहां गुहार लगाने पहुंचे
