गाजीपुर में नदी के बीच पहुंची नाव में दिखा साँप, पार जा रहे 17 लोगों में से 7 की डूबकर मृत्यु
गाजीपुर में बीच मझधार पहुंची नाव पर सभी सवार जो ज़िंदा बच गए हैं
गाजीपुर में बीच मझधार पहुंची नाव पर सभी सवार जो ज़िंदा बच गए हैं अभी तक दहशत में हैं, वो कहानी सुनाते हुए कहते हैं कि, हम सब लोग नाव पर सवार थे लेकिन बीच मझधार में पहुँचते ही अचानक से नाव में साँप दिखाई दिया, जिसके बाद नाव में लोगों के बीच भगदड़ मच गई। जिससे नाव का बैलेंस बिगड़ गया और वो पलट गई।गाजीपुर के सेवराई तहसील के अठहठा गांव में हुए इस हादसे में 8 लोग डूब गए। जिसमें से 5 लापता लोगों को एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर के साथ डिप्टी कमांडेंट राम भुवन यादव के नेतृत्व में निकाला गया। लेकिन सभी मृत हो चुके हैं, जबकि एक बच्ची की खोज में टीम अभी भी लगी हुई है। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर के साथ जिला प्रशासन की टीम उसे खोजने में जुटी हुई है। इस दौरान ग्रामीणों के साथ जिला प्रशासन भी मौजूदा समय में घटनास्थल पर मौजूद है। बचे हुए लोगो ने बातचीत के दौरान ग्रामीणों से पूरा घटनाक्रम बताया कि, एक साँप की वजह से यह घटना हुई है, जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहनीय की। वही इस पूरे मामले पर एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ पीएससी और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू चला जा रहा है। जिसकी मदद से सभी डूब हुए लोगों को निकाल लिया गया है 1 बच्ची मिस बताई जा रही है, उसे भी जल्दी खोज निकाला जाएगा, वहीं मृतक के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा ।
