खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

बरसठी, जौनपुर: मंगलवार को बरसठी ब्लॉक अंतर्गत रसूलाहा,आलमगंज मार्ग, तालाब के पास एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जौनपुर द्वारा आयोजित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। 
खेल का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम मौर्य द्वारा तथा खेल का आयोजन विजय शंकर यादव द्वारा किया गया। खेल का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश तिवारी द्वारा किया गया।
 कबड्डी में मंगरा की टीम ने 25 पॉइंट हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं शहाबपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही, वालीवाल में कटवार की टीम ने 24 पॉइंट हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि रसूलहा की टीम दूसरे नंबर पर और लंबी कूद में अंकित को प्रथम तथा लव कुश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 800 मीटर दौड़ में कुलदीप पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था और अभिषेक यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा रोहित यादव तीसरे नंबर पर रहे 400 मीटर दौड़ में लवकुश यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अंकित यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि रंजीत पाल तीसरे नंबर पर रहे हैं ।
विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान किया गया। खेल का समापन ग्राम प्रधान द्वारा किया गया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम मौर्या द्वारा विजय शंकर यादव, किशन यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य शुभम तिवारी, ग्राम प्रधान तथा पीआरडी जवान एला चंद, राजेंद्र पटेल, मिलिंद सिंह, लाल बहादुर गुप्ता, विजय बहादुर, महेंद्र शर्मा, विनोद दुबे, वंसराज का आभार व्यक्त किया गया।