भाभी के नाजायज संबंधो को लेकेर आशिक ने देवर कि जमकर कर दी पिटाई, मोबाइल व 40,230 रु.छीने
भाभी के नाजायज संबंधो को लेकेर आशिक ने देवर कि जमकर कर दी पिटाई, मोबाइल व 40,230 रु.छीने
भदोही, अमवाकला/ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अजीत कुमार पटेल पुत्र हरिलाल पटेल,ग्राम अमवा ,थाना चौरी ,भदोही का मूल निवासी है
पीड़ित अजीत कुमार पटेल कि भाभी से किसी संतोष कुमार नामक व्यक्ति से नाजायज सम्बंध था इसकी पूरी जानकारी पीड़ित अजीत कुमार पटेल को थी अजीत कुमार पटेल के मोबाइल में उसकी भाभी व संतोष कुमार के नाजायज सम्बंध कि कुछ फोटो (सबूत) थी,जिसको लेकर घर में आय दिन विवाद होता रहता था चाहे सुबह हो या शाम, अजीत कुमार कि भाभी ने अपने आशिक संतोष कुमार को रोज कि कहासुनी को बताया करती थी और फोटो (सबूत) कि बाते भी बताई थी जिसको लेकर भाभी के प्रेम में पागल आशिक संतोष कुमार का पारा सातवे असमान पर चढ़ गया था जिसको लेकर संतोष कुमार अजीत पटेल (देवर) को कई दिनों से खोज रहा था दिनांक 11/11/22 को अजीत अपने बहन के घर लड़की कि शादी में सम्मिलित होकर लौटते समय दिनांक 12/11/22 को ग्राम गस्तपुर, हाथीबाजार, थाना जंसा , वाराणसी में पीड़ित अजीत पटेल (देवर) कि मुलाकात संतोष कुमार पटेल पुत्र समगेन कुमार पटेल से हुई जो कि ग्राम गहरपुर , थाना जंसा का मूल निवासी है उसी समय संतोष ने अजीत कि धुआधार पिटाई कर दी पिटाई के समय संतोष ने अजीत के द्वारा फोटो (सबूत) न डिलीट करने पर उसका फ़ोन और घर पर सामान (सरिया, सीमेंट, बालू आदि) लाने के लिए, दिए गए 40,230 रूपये भी छीन लिया और उसके बाद भी जमकर पिटाई कर दी पिटाई के बाद संतोष ने कहा अगर इस घटने कि बात पुलिस तक पहुची तो अगली बार गोली मर देंगे इस पूरी घटने कि जानकारी पीड़ित ने तहरीर द्वारा पुलिस कमिश्नर वाराणसी से न्याय कि गुहार लगाई है
अब देखने कि यह बात है कि पुलिस प्रशासन इस मामले को कितना गंभीरता से संज्ञान में लेती है
एंकर, प्रधान कार्यालय
निकिता जोसी (विजय प्रताप टाइम्स )
उत्तर प्रदेश
