मंत्री जी ने रात में सड़क किनारे ठिठुरते लोगों को पिलाई चाय, आग का किया बंदोबस्त
मंत्री जी ने रात में सड़क किनारे ठिठुरते लोगों को पिलाई चाय, आग का किया बंदोबस्त
वाराणसी। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बुधवार देर रात चौकाघाट क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए उपाय नहीं होने पर नाराजगी जताई। सड़क किनारे ठिठुरते लोगों को देखकर रुके मंत्री ने उन्हें चाय पिलवाने के साथ अलाव का बंदोबस्त कराया। इसके स्थायी समाधान के लिए उन्होंने नगर आयुक्त को फोन कर क्षेत्र में अलाव जलवाने और आश्रय स्थल की व्यवस्था के निर्देश दिए। पंचक्रोशी परिक्रमा पथ पर अलाव का बंदोबस्त नहीं होने पर मंत्री ने नगर निगम को अलाव का बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं।
