कम्प्यूटरीकरण योजनावद्ध ढंग से कराने की कार्यवाही, अधिकारियों के दिशा निर्देशन

कम्प्यूटरीकरण योजनावद्ध ढंग से कराने की कार्यवाही, अधिकारियों के दिशा निर्देशन

कम्प्यूटरीकरण योजनावद्ध ढंग से कराने की कार्यवाही, अधिकारियों के दिशा निर्देशन

जौनपुर 02 फरवरी 2023 (सू0वि0) - भारत सरकार द्वारा देश की प्राथमिक सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण तीन चरणों में विगत वर्ष से योजनावद्ध ढंग से कराने की कार्यवाही सम्बन्धित प्रदेश स्तरीय सहकारिता विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कराया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जौनपुर जिले की 30 समितियों का चयन अगस्त 2022 में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में छः सदस्यीय गठित समिति द्वारा करके सूचनायें विभागीय अधिकारियों एवं प्रदेश स्तर पर आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता लखनऊ कार्यालय के साथ साथ एम०डी० यू०पी०सी०बी० लखनऊ को प्रेषित की जा चुकी है। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में सम्पन्न हुयी, जिसमें उक्त चयनित 30 समितियों को हार्डवेयर आपूर्ति के संदर्भ में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से सम्पर्क कर उक्त चयनित समितियों के जीर्ण शीर्ण भवन की मरम्मत एवं विद्युत बिल कनेक्शन कार्य पूर्ण कराने हेतु सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित जिला प्रबंधक नाबार्ड द्वारा चयनित समितियों के सचिवों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्य योजनावद्ध ढंग से कराने हेतु भविष्य में कार्यवाही किये जाने की सूचना से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक जौनपुर हरीशचन्द्र भार्गव एआरकोआपरेटिव अमित कुमार पाण्डेय, जिला प्रबन्धक नाबार्ड राघवेन्द्र मौर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष मौर्य उपस्थित रहे।