कमरा बंद कर युवक ने लगाई फासी

कमरा बंद कर युवक ने लगाई फासी

कमरा बंद कर युवक ने लगाई फासी

जौनपुर , केराकत क्षेत्र के ग्राम मुर्की में शनिवार को देर संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मिली जानकारी के अनुशार प्रवीण कुमार उर्फ सुधीर 19 वर्ष पुत्र स्व परदेशी राम कमरे में भीतर से दरवाजा बन्द करके सोने चला गया। सुबह जब समय से नही उठा तो परिजनों ने उस कमरे के दरवाजे और खिड़की को खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा भीतर से बन्द था। खिड़की से झांकने पर सुधीर छत पर लगी पाईप में फंदे के सहारे लटक रहा था। फंदे पर सुधीर को लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी । मौके पर अपने हमराहियों के साथ पहुँचे प्रभारी निरीक्षक लक्षण पर्वत ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।