यूपी बोर्ड परीक्षा के अंकपत्रों में सुधार का ‌अभियान शुरू.

यूपी बोर्ड परीक्षा के अंकपत्रों में सुधार का ‌अभियान शुरू

यूपी बोर्ड परीक्षा के अंकपत्रों में सुधार का ‌अभियान शुरू.

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के अंकपत्रों में सुधार का अभियान शुरू हो गया है। पहले दिन 22 जिलों में परीक्षार्थियों का नाम, माता- पिता का नाम, जन्मतिथि आदि सही किए गए। सोमवार को पहले ही दिन हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के अंकपत्र में सुधार के लिए 22 जिलों में कैंप लगाया गया। विद्यार्थियों के अंकपत्र में उनके नाम, माता- पिता का नाम, जन्मतिथि जैसी त्रुटियां सुधारी गई।

954 मामले निपटाए गए
सोमवार से शुरू इस अभियान में कुल 954 छात्रों के अंकपत्रों में सुधार के लिए काम किया गया। पहले ही दिन कुल 22 जिलों में कैंप लगाया गया। इनमें हाईस्कूल 543 और इंटरमीडिएट के 411 मामले हैं।

 मेरठ में सर्वाधिक प्रकरणों का निस्तारण 
इलाहाबाद बोर्ड के इस अभियान के दौरान मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन 7 जिलों में शिविर लगाए गए। यहां सर्वाधिक 707 मामले निपटाए गए। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल का कहना है की पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर में लंबित 61219 मामलों का निस्तारण 12 से 30 जून तक लगाए जाने वाले कैंप में किया जायेगा। वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन 8 जिलों में 113 ( हाईस्कूल 66 व 47 इंटर ) बरेली के तीन जिलों में 66 ( हाईस्कूल 30 व 36 इंटर ) प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के 1 जिले में 66 (35 हाईस्कूल व 31 इंटर) जबकि गोरखपुर के तीन जिलों में 2 (एक हाईस्कूल व एक इंटर ) कैंप लगाए गए।