डीएम ने 12 बिजली कर्मचारियों को किया बर्खास्त
डीएम ने 12 बिजली कर्मचारियों को किया बर्खास्त
लखनऊ। महोबा में विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल में 72 घंटे के कार्य बहिष्कार के बाद से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए डीएम एक के बाद एक कड़ी कार्यवाही अमल में ला रहे हैं। यही वजह है कि अब तक 12 संविदा कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है । डीएम मनोज कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 12 संविदा विद्युत कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी । डीएम की इस कार्यवाही के बाद से विद्युत विभाग और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। आउटसोर्स कर्मचारी होने के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति के लिए काम न करने और सुपरवाइजर को धमकाने को लेकर यह कार्यवाही की गई है ।
डीएम ने कहा कि सभी पर एस्मा कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी । किसी भी सूरत में जनहित में विद्युत आपूर्ति बाधित ना होने और उससे खिलवाड़ करने वालो को बख्शा नहीं जायेगा । यही नहीं डीएम ने सभी विद्युतकर्मियों से हड़ताल छोड़कर दोगुना काम कर व्यवस्थाओं को बेहतर रखने में सहयोग करने की अपील भी की गई। दरअसल आपको बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में विद्युत कर्मचारी अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं।पुरानी पेंशन बहाली सहित सभी मांगों को पूरा किए जाने को लेकर यह प्रदर्शन हो रहा है। जिस पर शासन और प्रशासन का कड़ा रुख सामने आया है तो वही महोबा डीएम ने चल रही हड़ताल को लेकर 12 संविदा कर्मियों पर कार्यवाही की है। जिला अधिकारी मनोज कुमार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए 12 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी। जिलाधिकारी मनोज कुमार की इस कड़ी कार्यवाही के बाद से जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर हुई कार्यवाई चर्चा का विषय बनी है। तो वहीं महोबा विद्युत विभाग के कर्मचारी भी हैरत में है। विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल से उत्पन्न होने वाली समस्यों पर डीएम की पैनी नजर है यही वजह है कि हड़ताल के दौरान अलग- अलग जगह के दो ट्रांसफार्मर को डीएम ने बदलवाने का काम किया।
